Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:33 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चतरा से चार पेशेवर अपराधी गिरफ्तार

चतरा, 17 जनवरी (वार्ता) झारखंड के कोयलांचल इलाके में आतंक का पर्याय बन चुके अपराधिक गिरोह के चार पेशेवर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने रविवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि चतरा के टंडवा, पिपरवार एवं लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में संचालित कोयला परियोजनाओं में कार्यरत खनन और प्रेषण कर रहे व्यवसायियों से पोस्टर तथा व्हाट्सएप के माध्यम से अपराधियों द्वारा लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (टंडवा) विकास पांडेय के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। सूचना पर कार्रवाई करते हुए श्री पांडेय एवं टंडवा थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने बाली गांव में छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन रिवाल्वर, 33 कारतूस, दो मैगजीन, विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल, एक मोटरसाइकिल एवं लेवी का 11 हजार रुपये समेत विभिन्न नक्सली संगठनों एवं आपराधिक गिरोह का पर्चा बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि कोयलांचल में आतंक फैलाने की फिराक में जुटे अपराधियों और नक्सलियों के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।
सं.सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image