Friday, Mar 29 2024 | Time 03:53 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंडवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने को सरकार प्रयासरत

रांची, 08 फरवरी (वार्ता) झारखंड सरकार ने राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में छोटे-छोटे कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है ।
झारखंड सरकार के लिए स्वास्थ्य प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। इस कड़ी में सबसे पहले राज्य की सभी महिलाओं के लिए अच्छी मातृ स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराने की दिशा में कार्य आरंभ किया गया है। इसके लिये पायलट प्रोजेक्ट के तहत एएनएम को डिजिटल एएनसी (एंटी नेटल चेकअप) किट से लैस करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार द्वारा उठाया गया यह अभिनव कदम अब सकारात्मक परिणाम दे रहा है।
राजधानी रांची के नामकुम प्रखंड के होरहाब एचएससी में कार्यरत एएनएम मुक्ता बाखला आज कहतीं हैं कि पहले में उनके लिए चेक-अप करना मुश्किल था लेकिन अब यह आसान और सुविधाजनक हो गया है। इससे चेक-अप के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए बेहतर वातावरण बनाने में भी मदद मिली। पूर्व की तुलना में बदलाव देखने को मिल रहा है।
विनय सतीश
जारी वार्ता
image