Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:45 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भागलपुर : सड़क हादसे में कनीय अभियंता की मौत, दो अन्य घायल

भागलपुर, 10 फरवरी (वार्ता) बिहार में भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र में बुधवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या - 80 पर ट्रक से कुचल कर एक कनीय अभियंता की मौत हो गई तथा अन्य दो घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के नवगछिया बाजार के निवासी और पूर्व कनीय अभियंता सुमित कुमार देव अपने दो सहयोगियों के साथ मोटरसाइकिल से कहलगांव से नवगछिया जा रहे थे, तभी रास्ते में पक्कीसराय गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया।
सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में सुमित (37 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसके दो सहयोगी घायल हो गए। घायलों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। वहीं, दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इधर, दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रख कर आवागमन को घंटों बाधित किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझा कर जाम को खत्म कराया।
सं.सतीश
वार्ता
More News
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

20 Apr 2024 | 3:19 PM

भागलपुर 20 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में चुनाव बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने और देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने वादा किया।

see more..
image