Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोविड से कारण बंद कई सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू

समस्तीपुर, 05 मार्च (वार्ता) बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल में लॉकडाउन के कारण पिछले ग्यारह महीनों से बंद पड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन आज से पुनः शुरू कर दिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी सरस्वती चन्द्र ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि रेल मंत्रालय के आदेश पर मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर 10 जोड़ी विशेष डेमू एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन आज से शुरू किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए जिन रेल खंडों पर ट्रेनों को चालू किया गया है उनमें समस्तीपुर-सहरसा, रक्सौल-नरकटियागंज और सहरसा-पूणिँया समेत मंडल के अन्य रेल खंड शामिल है।
श्री चंद्र ने बताया कि इन रेल खंडों पर कोरोना के लॉकडाउन के कारण पिछले ग्यारह माह से सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद था। इधर, ट्रेनों के शुरू होने पर यात्रियों मे खुशी देखी जा रही है।
सं.सतीश
वार्ता
image