Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:16 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पटना में सुरक्षागार्ड को गोली मारकर नौ लाख की लूट

पटना 19 मार्च (वार्ता) बिहार की पटना पुलिस की तमाम चौकसी को धत्ता बताते हुए आज अपराधी पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट के निकट एक निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के बाद नौ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक (नगर) विनय तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए यहां बताया कि जानकारी मिलते ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। सभी छोटे और बड़े वाहनों को सघन तलाशी के बाद ही छोड़ा जा रहा है।
इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजधानी के भीड़भाड़ वाले पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट स्थित एटीएम (ऑटोमैटेड ट्रेलर मशीन) के निकट जैसे ही एक निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड एटीएम में पैसा डालने के लिए जा रहे थे तभी तीन की संख्या में आये अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधी और सुरक्षाकर्मी के बीच हल्की नोकझोंक हुई, जिसके बाद अपराधी ने सुरक्षा एजेंसी के हथियारबंद गार्ड को गोली मार दी। इस घटना में एजेंसी का गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल गार्ड को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उपाध्याय सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image