Friday, Mar 29 2024 | Time 21:14 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पटना, धनबाद, हाजीपुर के रास्ते और तीन जोड़ी होली विशेष ट्रेन का होगा परिचालन

हाजीपुर 20 मार्च (वार्ता) पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) ने होली पर्व पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुये अतिरिक्त सुविधा के लिए पटना, धनबाद और हाजीपुर के रास्ते तीन जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि गाड़ी संख्या 04050/04049 आनन्द विहार-कामाख्या-आनन्द विहार, 04519/04520 कोलकाता-नंगल डेम-कोलकाता एवं 04221/04222 लखनऊ- कोलकाता-लखनऊ सहित तीन जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों का ईसीआर के पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
श्री कुमार ने बताया कि इसके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि इनके अलावा नई दिल्ली-बरौनी, आनंदविहार -गया, आनंद विहार-पटना एवं आनंद विहार-जोगबनी के मध्य भी चार जोड़ी सुपर फास्ट होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, जिसकी सूचना पूर्व में दी जा चुकी है ।
सूरज
जारी (वार्ता)
image