Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:17 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सुपौल में 90 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

सुपौल, 24 मार्च (वार्ता) बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा एच.के.गुप्ता ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार की देर रात सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 223 के समीप से शराब की तस्करी होने वाली है। सूचना के आधार पर बल के जवानों ने सीमा स्तंभ संख्या 223 के समीप घेराबंदी की। इस दौरान देखा गया कि नेपाल प्रभाग से एक व्यक्ति अपने सिर पर बोरियों मे सामान लेकर भारतीय प्रभाग मे प्रवेश कर रहा है। भारतीय प्रभाग में प्रवेश करते ही संदेह के आधार पर उस व्यक्ति से पूछ-ताछ की गई तथा उसके पास रखी बोरी की तलाशी ली गई।
श्री गुप्ता ने बताया कि बोरी की तलाशी के दौरान 90 बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी, जिसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लियागया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली गांव निवासी सुंदर लाल कुमार के रूप में की गयी है। गिरफ्तार कारोबारी को शराब के साथ उत्पाद विभाग सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया है।
सं प्रेम
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image