Friday, Mar 29 2024 | Time 12:45 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दुमका में सड़कों के निर्माण से विकास की तेज होगी रफ्तार : बसंत सोरेन

दुमका, 26 मार्च (वार्ता) झारखंड में दुमका जिले के सदर प्रखंड में राज्यसंपोषित योजना के तहत चिरप्रतीक्षित गोलपुर डोमटोला मारिटोला तक 2.95 करोड़ की लागत से 3.66 किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण कार्य का शुरू कर दिया गया है।
दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने शुक्रवार को योजना की आधारशिला रखते हुए कहा कि राज्य संपोषित योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोलपुर के गांव डोमटोला गोलपुर से मारीटोला तक 3.668 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की मांग इलाके के लोगों के द्वारा की जा रही थी, लिहाजा प्राथमिकता के साथ इसकी स्वीकृति दिलाकर इसका शिलान्यास किया गया है, जो 15 महीने में बनकर पूरा होगा। यह सड़क लगभग 2.94 करोड़ की लागत से बनेगी।
श्री सोरेन ने कहा कि यह सड़क इस क्षेत्र के विभिन्न गांवों के विकास की गति को तेज करने का काम करेगा। इस सड़क के बन जाने से हजारों लोगों को आवागमन की सुविधा होगी जो जनहित में काफी बेहतर साबित होगा । उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में दुमका विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेंगे। हर छोटी-बड़ी सड़क बन रही है और जहां जहां जरूरत होगी, बनाई जाएंगी। ं
सं.सतीश
वार्ता
image