Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:12 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड के 267 प्रस्वीकृत विद्यालयों को मिलेगा अनुदान

रांची, 26 मार्च (वार्ता) झारखंड में वित्तीय वर्ष 2020- 21 में प्रस्वीकृत माध्यमिक विद्यालय, इंटर महाविद्यालय, संस्कृत विद्यालय और मदरसा को 39 करोड़, 26 लाख, 34 हज़ार, 865 रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी ।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन विद्यालयों की अनुदान की स्वीकृति और आवंटित करने संबंधी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है । स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020 21 के अनुदान के लिए विद्यालयों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे । आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत कुल 339 आवेदन मिले । इनमें 157 इंटर महाविद्यालय, 121 माध्यमिक विद्यालय, 29 संस्कृत विद्यालय और 32 मदरसा के आवेदन थे ।
विभागीय अनुदान समिति द्वारा बैठक कर आवेदनों की स्क्रुटनी की गई । इसके उपरांत 267 आवेदनों को स्वीकृत किया गया । वही, 22 विद्यालयों के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया और 50 स्कूलों के आवेदन लंबित है । स्वीकृत किए गए विद्यालयों के लिए अनुदान की राशि को आवंटित किया गया है ।
विनय सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image