Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


समस्तीपुर : कृषि विश्वविद्यालय में मिले 58 कोविड पॉजिटिव

समस्तीपुर, 02 अप्रैल (वार्ता) बिहार में समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डा. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 58 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद हड़कप मच गया है।
सिविल सर्जन डा.सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को यहां बताया कि कृषि विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर कोविड जांच के लिए डाक्टरों के नेतृत्व में आठ टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में विश्वविद्यालय के 878 छात्र, शिक्षक एवं कर्मियों की कोरोना जांच की गई जिसमें 58 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया है जबकि शिक्षक एवं कर्मचारी होम आइसोलेशन में हैं।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डा. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय मे कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद पूरे क्षेत्र को कंनटेमेंट जोन घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय परिसर मे सैनिटेशन का कार्य भी किया जा रहा है।
सं.सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image