Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में मिले 1527 नये कोरोना संक्रमित, एक सप्ताह में तीन गुना से अधिक बढ़े मामले

पटना 07 अप्रैल (वार्ता) बिहार में पिछले एक सप्ताह में कोरोना जांच में महज 25 हजार की वृद्धि होने से ही संक्रमण के मामले में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
होली में दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की संभावित चुनौतियों के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च को राज्य में 60262 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिससे 488 व्यक्ति के संक्रमित होने की पहचान की गई। इसके बाद 06 अप्रैल को जांच का दायरा महज 24788 बढ़कर 85050 पर पहुंचा और संक्रमितों की संख्या तीन गुना से अधिक बढ़कर 1527 पहुंच गई।
आलोच्य अवधि में पटना जिले में संक्रमण की रफ्तार अन्य जिलों के मुकाबले अधिक तेज रही। विभाग ने 01 अप्रैल को 31 मार्च की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि जब पूरे बिहार में 488 संक्रमित मिले तब अकेले पटना जिले में 174 नये मामले सामने आए हैं। इसी तरह 06 अप्रैल को जब पूरे राज्य में 1527 नये मामले मिले हैं तब पटना में संक्रमितों की संख्या 522 रही, जो कुल पॉजिटिव का 34.18 प्रतिशत है।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image