Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:11 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में 19 लाख से अधिक लाभुकों का पूर्ण हुआ आवास निर्माण

पटना 15 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-ग्रामीण) के तहत पिछले चार वित्त वर्ष में 19 लाख 14 हजार 125 लाभुकों के आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को यहां बताया कि पीएमएवाई (ग्राीमण) के तहत वित्त वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में 11 लाख 76 हजार 617, वित्त वर्ष 2019-20 में 13 लाख 2 हजार 259 एवं वित्त वर्ष 2020-21 में सात लाख 82 हजार 102 आवास यानी समेकित रूप से कुल 32 लाख 60 हजार 978 आवास का लक्ष्य था।
श्री कुमार ने बताया कि इस लक्ष्य के विरुद्ध अब तक कुल 26 लाख 98 हजार 729 लाभुकों को निबंधित करते हुए 26 लाख 34 हजार 955 लाभुकों को प्रथम किस्त, 21 लाख 93 हजार 232 लाभुकों को द्वितीय एवं 18 लाख 17 हजार 278 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी तक 19 लाख 14 हजार 125 लाभुकों द्वारा आवास का निर्माण कर लिया गया है।
सूरज
जारी (वार्ता)
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image