Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पश्चिम चंपारण में जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार

बेतिया, 18 अप्रैल (वार्ता) बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा थाना क्षेत्र से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)47 वी बटालियन की टीम ने 65 हजार रूपये के जाली नोट के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने रविवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जाली नोट के साथ नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में भवानीपुर गांव के समीप प्रवेश करने वाला है। इसी सूचना के आलोक में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद सिकटा पुलिस और एसएसबी 47 वी बटालियन नरकटियागंज ने संयुक्त छापामारी कर मोटरसाइकिल से जाली नोट लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक कारोबारी को धर दबोचा।
श्री वर्मा ने बताया कि पुलिस ने कारोबारी के पास से 65 हजार रूपये का जाली नोट बरामद किया। बरामद सभी नोट 500 रूपये के थे। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के पाठवंदी बाबू टोला निवासी मनीष कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
सौरभ प्रेम
वार्ता
image