Wednesday, Apr 17 2024 | Time 02:31 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चिराग ने बीएसएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

पटना 23 सितंबर (वार्ता) लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा -चिराग गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के जमुई से पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में सात वर्ष पूर्व हुई गड़बड़ी को लेकर आज प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए नीतीश सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
सांसद श्री पासवान ने बीएसएससी की इंटर स्तरीय परीक्षा के अभ्यर्थियों की ओर से राजधानी के गर्दनीबाग में किए जा रहे प्रदर्शन में यहां गुरुवार को शामिल होकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने अभ्यर्थियों की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए तत्काल रिक्तियों (वैकेंसी) की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीतीश सरकार को चेतावनी दी। उन्होंने सरकार से सवालिया लहजे में पूछा की जो वैकेंसी वर्ष 2014 में निकली वह अभी तक क्यों नहीं पूरी हो पाई।
श्री पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रदर्शनकारियों को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि क्या श्री कुमार कभी प्रदर्शन का हिस्सा नहीं बने हैं। श्री कुमार राजनीति में प्रदर्शन के जरिए ही आए हैं। उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के समय में हुए प्रदर्शन का हिस्सा मुख्यमंत्री श्री कुमार भी रहे हैं। अब कोई विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें असामाजिक तत्व बताया जाता है, यह गलत है।
सांसद को प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बताया कि सात वर्षों से वैकेंसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इस संबंध में कई बार शिक्षा मंत्री से भी भेंट की गई है लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हो सकी है। वैकेंसी को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया जा चुका है और इस दौरान पुलिस की लाठी भी खानी पड़ी है लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है।
उपाध्याय सूरज
वार्ता
More News
देश की सुरक्षा से समझौते की कोशिश करने वाले सरकार के रडार पर : मोदी

देश की सुरक्षा से समझौते की कोशिश करने वाले सरकार के रडार पर : मोदी

16 Apr 2024 | 7:53 PM

पूर्णिया 16 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत मिशन को पूरा करने के लिए सातो दिन चौबीस घंटे काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए चेतावनी दी कि देश की सुरक्षा के साथ समझौता करने की कोशिश करने वाले तत्व उनकी सरकार के रडार पर हैं।

see more..
झारखंड में कांग्रेस ने तीन लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

झारखंड में कांग्रेस ने तीन लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

16 Apr 2024 | 7:08 PM

रांची, 16 अप्रैल (वार्ता) झारखंड में कांग्रेस ने लोकसभा के तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी।

see more..
image