Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:45 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने किया स्पष्ट बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग जारी रहेगी

पटना 29 सितंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज स्पष्ट किया कि बिहार के लिए विशेष राज्य की मांग जारी रहेगी।
श्री कुमार ने बुधवार को यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बिहार दौरे को लेकर विधानसभा परिसर में तैयारियों का जायजा लेने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में राज्य के ऊर्जा एवं योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के विशेष राज्य के दर्जे की मांग के संबंध में दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इतने दिनों से यह मांग नहीं मानी गई है इसलिए मंत्री ने कहा कि अब राज्य के लिए विशेष सहायता और राहत की मांग की जाएगी। मंत्री ने जो कहा वह एक अलग बात है लेकिन हम लोगों ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं छोड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो विशेष राज्य के दर्जा के लिए कमेटी भी बनी थी लेकिन उसपर कुछ नहीं हुआ। इस मामले पर केंद्र को निर्णय लेना है। यह सभी मानते हैं कि राज्य का विकास होना चाहिए इसलिए शुरू से हम सबकी यह मांग रही है।
शिवा सूरज
जारी वार्ता
image