Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:33 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने पटना, नालंदा एवं नवादा में बाढ़ जैसे हालात को देखते हुये अधिकारियों को दिये निर्देश

पटना 02 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चक्रवाती तूफान के कारण बाढ़ जैसे हालात को देखते हुये पटना, नालंदा एवं नवादा जिले के प्रभावित कई इलाकों का आज जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द से जल्द स्थिति सामान्य बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये ।
श्री कुमार ने शनिवार को लगभग छह घंटे तक प्रभावित इलाकों का दौरा किया और ग्रामीणों से स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पटना जिले के बेलछी प्रखण्ड के भीखोचक दरियापुर गांव में पैदल जाकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात कर उनके सुझाव भी लिये तथा अधिकारियों को गांव के पास जलजमाव की स्थिति का स्थायी समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने बिंद के पास जिराइन और कुम्हरी नदी में आई उफान के कारण टूटे हुए तटबंध स्थल पर पैदल जाकर निरीक्षण किया। वहां के ग्रामीणों की समस्याओं को भी मुख्यमंत्री ने गौर से सुना और इसके तत्काल समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कतरीसराय में सकरी नदी के कारण आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की।
शिवा सूरज
जारी वार्ता
More News
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

20 Apr 2024 | 3:19 PM

भागलपुर 20 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में चुनाव बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने और देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने वादा किया।

see more..
image