Friday, Mar 29 2024 | Time 02:18 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर जदयू उम्मीदवारों की जीत तय : हजारी

समस्तीपुर, 04 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में होने वाले विधानसभा के दो उप चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं जनता दल यूनाईटेड ( जदयू) के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी ने उप चुनाव को लेकर सोमवार को कहा कि कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी की जीत दर्ज होगी। कुशेश्वरस्थान परम्परागत सीट रही है इसलिए इस सीट पर किसी की दाल नहीं गलने वाली है।
श्री हजारी ने कहा कि क्षेत्र की जनता दलगत भावनाओं और जात-पात से ऊपर उठकर जदयू प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाएगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कुशेश्वरस्थान में विकास की किरण पहुंची है। उन्होंने तारापुर सीट पर भी राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी राजीव सिंह की जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार के लोग प्रदेश का विकास चाहते है न कि विपक्षी दलों की हवा-हवाई बात।
सं.सतीश
वार्ता
image