Friday, Mar 29 2024 | Time 02:52 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चतरा : एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते एसडीओ के स्टेनो को किया गिरफ्तार

चतरा, 04 अक्टूबर (वार्ता) एंटी करप्शन ब्यूरो, झारखंड ने चतरा जिला अनुमंडल कार्यालय परिसर से सोमवार को अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ) के स्टेनो को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने आज यहां बताया कि एसीबी को मिली शिकायत के आधार पर इंस्पेक्टर श्रीराम पासवान के नेतृत्व में चतरा पहुंची एसीबी, हजारीबाग की टीम ने एसडीओ के स्टेनो चंद्रकांत को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। स्टेनो की गिरफ्तारी पुरानी कचहरी स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर से हुई है। स्टेनो के विरुद्ध हंटरगंज प्रखंड के एक निलंबित डीलर प्रदीप कुमार यादव ने निलंबन मुक्त करवाने के नाम पर पचास हजार रुपये रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत की थी।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी स्टेनो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान स्टेनो शिकायतकर्ता निलंबित डीलर से अग्रिम राशि के रूप में 25 हजार रुपये बतौर रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान टीम ने स्टेनो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद स्टेनो को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई।
सं.सतीश
वार्ता
image