Friday, Apr 19 2024 | Time 22:20 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल रूप प्रदान करना हमारी प्राथमिकता: मनीष रंजन

रांची, 06 अक्टूबर (वार्ता) झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास के सचिव मनीष रंजन ने बुधवार को यहां मनरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा सभी उप विकास आयुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की।
बैठक में मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की सचिव द्वारा जिलावार विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में अपेक्षाकृत कम प्रगति करने वाले जिलों के डीडीसी को सचिव ने कार्य में तेज़ी लाने का निदेश दिया।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विभाग द्वारा राज्य में 7 अक्टूबर से 30 नवंबर 2021 तक प्रधान मंत्री आवास योजना - ग्रामीण के तहत आवास प्लस योजना में विशेष अभियान चलाया जाएगा I इस अभियान के दौरान अपूर्ण आवासों को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा । आवास प्लस के अंतर्गत शतप्रतिशत आवासों की स्वीकृति एवं प्रथम किस्त शतप्रतिशत निर्गत करने का भी लक्ष्य रखा गया हैं I
विनय
जारी वार्ता
image