Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:05 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चतरा : दो करोड़ रुपए के ब्राउन सुगर एवं अफीम के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

चतरा, 07 अक्टूबर (वार्ता) झारखंड में चतरा जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय अफीम माफिया गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब दो करोड़ रुपए मूल्य के ब्राउन सुगर एवं अफीम के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने गुरुवार शाम को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अफीम एवं ब्राउन सुगर का खेप तस्करों द्वारा पुलिस को चकमा देकर उत्तरप्रदेश भेजने की योजना थी। तस्करी एवं खरीद -बिक्री की मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) केदार राम और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सिमरिया) अशोक प्रियदर्शी के संयुक्त नेतृत्व में टीम गठित कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। अभियान के दौरान ही अफीम खरीद बिक्री कर रहे तस्करों को पकड़ा गया। बाद में तस्करों की निशानदेही पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित ब्राउन शुगर, अफीम एवं नकद समेत तस्करी में प्रयुक्त कार एवं मोबाइल जप्त किए गए।
श्री रंजन ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से दो किलो ब्राउन सुगर, दो किलो गिला अफीम, मादक पदार्थ खरीद-बिक्री और तस्करी को लेकर इकट्ठा किए गए सात लाख 57 हजार रुपये, दस मोबाइल फोन एवं कार जप्त किया गया है। तस्करों की गिरफ्तारी इटखोरी थाना क्षेत्र के पीतीज, गिद्धौर व मयूरहंड थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से हुई है।
सं.सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image