Tuesday, Apr 16 2024 | Time 19:44 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने की शक्ति की सच्ची पूजा, असुर पड़ोसी सहमे : सुशील

पटना 14 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने शक्ति की सच्ची पूजा की है, जिसके कारण आज आसुरी प्रवृत्ति के पड़ोसी सहमे हुए हैं ।
श्री मोदी ने गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर शक्ति की आराधना करने वाले समस्त देशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अत्याधुनिक राफेल विमान और युद्धपोत अर्जित करने जैसे कदम उठाकर शक्ति की ऐसी आराधना की कि अब आसुरी प्रवृत्ति के पड़ोसी हमारी सीमाओं की तरफ बढने का दुस्साहस नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि देश के भीतर आए दिन होने वाले सीरियल धमाके बंद होना इतनी बड़ी उपलब्धि है कि आज हम निर्भय होकर अपने त्योहार मना पा रहे हैं।
भाजपा सांसद ने कहा कि सरकार ने पश्चिम बंगाल, असम, पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे पांच सीमावर्ती राज्यों में बीएसएफ के लिए तलाशी, जब्ती तथा गिरफ्तारी करने का अधिकार सीमा के भीतर 15 किलोमीटर से बढाकर 50 तक कर दिया है।इससे हथियार, नकली या विदेशी मुद्रा तथा मानव से मादक पदार्थ तक की तस्करी करने वाले दानवों पर शिकंजा कसेगा। घुसपैठ पर भी लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सीमा सुरक्षा बल को विजयादशमी का उपहार है। तस्करों-घुसपैठियों की हमदर्द कांग्रेस को इससे तीखी मिर्ची लगी है ।
शिवा सूरज
वार्ता
More News
झारखंड में कांग्रेस ने तीन लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

झारखंड में कांग्रेस ने तीन लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

16 Apr 2024 | 7:08 PM

रांची, 16 अप्रैल (वार्ता) झारखंड में कांग्रेस ने लोकसभा के तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी।

see more..
संविधान का इस्तेमाल ‘राजनीतिक हथियार’ के रूप में न करे विपक्ष : मोदी

संविधान का इस्तेमाल ‘राजनीतिक हथियार’ के रूप में न करे विपक्ष : मोदी

16 Apr 2024 | 6:46 PM

गया 16 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान को ‘राजनीतिक हथियार’ के रूप में इस्तेमाल करने के लिए विपक्षी दलों को चेतावनी देते हुए आज कहा कि इसे कोई भी नहीं बदल सकता, यहां तक कि खुद डॉ. भीमराव अंबेडकर भी इसे नहीं बदल सकते लेकिन इंडिया गठबंधन के नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि यदि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल दिया जाएगा।

see more..
image