Friday, Apr 19 2024 | Time 11:12 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दुमका से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

दुमका, 18 अक्टूबर (वार्ता) झारखंड में दुमका जिले के नक्सल प्रभावित काठीकुंड थाना क्षेत्र से सोमवार को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त की गयी है।
दुमका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा अंसारी ने आज यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के दलाही गांव निवासी सुनील हांसदा के घर से 94 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 79 पीस जिलेटिन का छड़ बरामद किया गया है । इस संबंध में काठीकुंड थाना में विस्फोटक अधिनियम की धारा 4/5 के तहत कांड संख्या 45/2021 दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
इस बीच प्रारम्भिक पूछताछ में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दलाही गांव निवासी सुनील हांसदा रविवार को घर से जंगल की ओर जा रहा था। इसी क्रम में घर के पीछे पड़े एक बैग देखा। इसके बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच कर बैग को जब्त कर तलाशी ली तो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया।
सं.सतीश
वार्ता
image