Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:10 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के शिकार बिहार के दोनों श्रमिकों का शव पहुंचा पटना

पटना 19 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए बिहार के दोनों श्रमिकों के शव के यहां पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने श्रद्धांजलि दी ।
बिहार के अररिया जिला के रहने वाले दोनों श्रमिकों योगेंद्र ऋषिदेव और राजा कुमार का शव आज विमान से पटना पहुंचा । हवाई अड्डे पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री जीवेश कुमार, पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव नारायण तथा सिद्धार्थ शंभू समेत कई अन्य नेताओं ने दिवंगत मजदूरों के शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
इसके बाद दोनों मजदूरों के शवों को प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की देखरेख में विशेष वाहन से उनके पैतृक जिला अररिया भेजा गया । शवों को लेने के लिए मृतक योगेंद्र ऋषि देव के भाई महेंद्र कुमार एवं मामा कमल ऋषिदेव और मृतक राजा कुमार के चाचा विद्यानंद ऋषिदेव आए हुए थे । उपमुख्यमंत्री ने मृतक परिवार के सदस्यों से बात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और कहा कि बिहार और केंद्र सरकार मृतक परिवार को हरसंभव मदद करेगी।
श्री प्रसाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गैर कश्मीरियों के साथ हुए आतंकी वारदातों का हिसाब केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान लेंगे । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए जो विशेष पैकेज दिया है उसके कारण वहां रोजी-रोजगार और अमन-चैन का वातावरण स्थापित हुआ है, लेकिन पाकिस्तान समर्थित दहशतगर्द कश्मीर में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। वे इस प्रयास में कभी सफल नहीं होंगे। केंद्रीय सुरक्षा बल और जम्मू कश्मीर की सरकार इस दिशा में कड़े कदम उठा रही है।
गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में बिहार के दो मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था ।
शिवा सूरज
वार्ता
More News
देश की सुरक्षा से समझौते की कोशिश करने वाले सरकार के रडार पर : मोदी

देश की सुरक्षा से समझौते की कोशिश करने वाले सरकार के रडार पर : मोदी

16 Apr 2024 | 7:53 PM

पूर्णिया 16 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत मिशन को पूरा करने के लिए सातो दिन चौबीस घंटे काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए चेतावनी दी कि देश की सुरक्षा के साथ समझौता करने की कोशिश करने वाले तत्व उनकी सरकार के रडार पर हैं।

see more..
झारखंड में कांग्रेस ने तीन लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

झारखंड में कांग्रेस ने तीन लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

16 Apr 2024 | 7:08 PM

रांची, 16 अप्रैल (वार्ता) झारखंड में कांग्रेस ने लोकसभा के तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी।

see more..
image