Friday, Mar 29 2024 | Time 15:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चौथे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 29 से 30 अक्टूबर तक

रांची, 23 अक्टूबर (वार्ता)चौथे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक रांची में किया जाएगा।
पिछले कई वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के चौथे चरणको इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में रेडियो खांची,पत्रकारिता व जनसंचार विभाग ,रांची विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के संयुक्त तत्वावधान आयोजित होगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष ऋषि प्रकाश मिश्र ने यहां शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए, इस वर्ष ऑड्रे हाउस, मेयर्स रोड रांची में 29 और 30 अक्टूबर को 24 देशों से प्राप्त प्रवृष्टियों की 152 फिल्मों में से ज्यूरी कमेटी द्वारा चुनी गई ,75 फिल्मों का निशुल्क प्रदर्शन किया जाएगा । जूरी प्रमुख के रूप में डॉ अजय मलकानी, डॉ अनिल ठाकुर सुमन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय जूरी सदस्यों में अमेरिका की डॉ रानू सिन्हा ,कृपा रंजन प्रसाद, मुकेश मोदी तथा बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अमित अग्रवाल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को पुरस्कार समारोह सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन संध्या 6:30 बजे से आर्यभट्ट ऑडिटोरियम, रांची में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस उपस्थित रहेंगे तथा कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर प्रख्यात फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर ,अभिनेत्री पूनम ढिल्लन के साथ-साथ जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, राकेश बेदी, लोक गायिका राधा श्रीवास्तव ,टीवी कलाकार दीपिका सिंह, पंजाबी फिल्म अभिनेत्री शिवानी शर्मा एवं कई अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मॉडल और अभिनेत्रियां उपस्थित रहेंगे।
विनय
जारी वार्ता
image