Friday, Mar 29 2024 | Time 06:05 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


के.के.सोन को मिला परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार,भाप्रसे के कई अधिकारियों का तबादला

रांची, 25 अक्टूबर (वार्ता) झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है, वहीं कल्याण विभाग के सचिव के.के. सोन को परिवहन आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं।
इस संबंध में सोमवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी । अधिसूचना के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार को अपने कार्य के साथ प्रशासक सुवर्णरेखा परियोजना के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं। वहीं निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी मनोज कुमार को अपने कार्यां के साथ कारा आईजी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग मनोज कुमार को प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त कोल्हान प्रमंडल बनाया गया है, वहीं कारा आईजी मनोज कुमार को स्थानांतरित करते हुए प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद बनाया गया है।
प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद घोलप रमेश गोरख को अभियान निनदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और प्रबंध निदेशक झारक्राफ्ट आकांक्षा रंजन को प्रबंध निदेशक झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लिमिटेड के पद पर पदस्थापित किया गया हैं।
विनय
वार्ता
image