Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण अवैध बालू लदा 11 वाहन जब्त, 14 गिरफ्तार

छपरा, 14 जुलाई ( वार्ता ) बिहार में सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार तड़के अवैध बालू लदे 11 वाहनों को जब्त कर 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
सारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने यहां बताया कि जिला पदाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में आज तड़के सुबह बालू के अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णतया रोक लगाने को लेकर डोरीगंज थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में रायपुर बिनगांवा एवं कोटवा पट्टी रामपुर इलाके में छापामारी की गयी। इस दौरान बालू के अवैध व्यापार में लगे 10 ट्रक एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया। बालू के अवैध व्यापार में संलिप्त 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।परिवहन विभाग के द्वारा 50.07 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है और कुल 3,83,000 सीएफटी बालू को जब्त किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में हर हाल में अवैध बालू के खनन एवं परिवहन को रोका जाएगा एवं जुर्माना लगाने के साथ-साथ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
सं प्रेम
वार्ता
image