Friday, Mar 29 2024 | Time 14:04 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पूर्व मंत्री और वीआईपी के वरिष्ठ नेता रमई राम का निधन

पटना 14 जुलाई (वार्ता) बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के वरिष्ठ नेता रमई राम का आज निधन हो गया। वह लगभग 79 वर्ष के थे ।
परिवारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि श्री राम पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें पटना स्थित मेदांता अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। वह लंबे समय तक बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में थे लेकिन हाल में हुए बोचहां सुरक्षित विधानसभा के उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने वीआईपी का दामन थाम लिया था ।
श्री राम के निधन की जानकारी खुद विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्विटर पर दी। उन्होंने कहा, "वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री और नौ बार विधायक रहे आदरणीय रमई राम जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वह एक कर्मठ और समर्पित राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।"
उपाध्याय सूरज
वार्ता
image