Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:04 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


महिला और बाल अपराध पर अंकुश लगाने के लिये कार्यशाला का आयोजन

औरंगाबाद, 22 जुलाई (वार्ता) महिला और बाल अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बिहार में औरंगाबाद के नगर भवन में आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए पुलिस महानिदेशक (अभियान एवं प्रशिक्षण) आलोक राज ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराध को समाज में जागरूकता लाकर ही कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल अपराध का कैसे समाधान किया जाए, इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
श्री आलोेक राज ने कहा कि थानों पर न्याय के लिए आने वाली महिलाओं की सुनवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाए । उन्होंने बालकों के विरुद्ध हो रहे अपराध , बाल श्रम तथा भिक्षावृत्ति की रोकथाम, बाल किशोरों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों और बच्चों को लैंगिक अपराध से संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के मामलों का अनुसंधान त्वरित गति से करने पर जोर दिया ।
कार्यशाला को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल , पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र , जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर , अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, सदर अनुमंडल पदाधिकारी गौतम शरण ओमी ने भी संबोधित किया ।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
image