Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:50 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सुपौल में चार लोगों की करंट लगने से मौत

सुपौल, 28 जुलाई (वार्ता) बिहार में सुपौल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न हादसे में करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि किशनपुर थाने के परसामाधो के अन्तर्गत आसनपुर कुपहा चौक पर बुधवार की रात एक मोबाइल मरम्मति की दुकान से चोरी करते समय एक चोर बिजली तार छू गया और उसकी मौत हो गई। गुरूवार को जब संचालक रामप्रवेश रायअपनी दुकान खोली तो उक्त चोर मृत पाया। तत्काल उसने पुलिस सूचना दी । पुलिस ने मोके पर पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।
सूत्रों ने कहा कि दूसरी घटना आज त्रिवेणीगंज थाने के महेशुआ गांव की है । जहां एक 40 वर्षीय अरबिंद कुमार अपनी बकरी चरा रहा था । इस क्रम में धान के पटवन के लिए चल रहे बिजली मोटर के नंगे तार से वह छू गया । जिससे वह बेहोश हो गया ।जिसे तत्काल त्रिवेणीगंज अस्पताल लाया जाने लगा । लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तीसरी घटना भी गुरूवार की है । सदर थाने के बसबीट्टी गांब की है । जहां दो मजदूर सकलदेव शर्मा और प्रभु मंडल एक व्यक्ति घर पर चदरा डाल रहे थे ।इस क्रम चदरा में बिजली प्रभावित होने लगी । जिसमें दोनों बेहोश हो गए। जिन्हें सदर अस्पताल लाया गया । जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत कर दिया ।
सं.सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image