Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:48 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


एक्सएलआरआइ में चार अगस्त को होगा इंस्पीरस 2022 का आयोजन

रांची, 01अगस्त (वार्ता) झारखंड में एक्सएलआरआइ जमशेदपुर की ओर से चार अगस्त को इंस्पीरस 2022 का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें अलग-अलग क्षेत्र की पांच सफल महिलाएं अपनी कामयाबी की कहानियों से एक्सलर्स को अवगत करायेंगी।व्यवसायों में महिलाओं की सफलता और कठिनाइयों के जश्न विषयक उक्त कॉन्क्लेव का आयोजन वर्चुअल मोड में किया जायेगा। पैनलिस्ट में मान्या एजुकेशन प्रा. लिमिटेड की संस्थापक सह प्रबंध निदेशक आराधना खेतान, वी-ऐस की सह
संस्थापक और सीईओ अनुरंजिता कुमार, भारतीय सेलिब्रिटी शेफ मास्टरशेफ शिप्रा खन्ना और केपीएमजी इंडिया के बैंगलोर और इंडिया लीडर ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की ऑफिस मैनेजिंग पार्टनर शालिनी पिल्लई शामिल होंगी।
कार्यक्रम का संयोजन एक्सएलआरआई पीजीडीएम (जीएम) की छात्रा सह प्रो. टीना के. स्टीफन द्वारा किया जा रहा है। उन्हें भारत के साथ ही विदेशों में भी कार्य करने का अनुभव प्राप्त है।इस दौरान पेशेवर महिलाओं के समक्ष पेशेवर रूप में समान अवसरों की कमी से लेकर व्यक्तिगत व सामाजिक वर्जनाएं पर भी चर्चा की जायेगी।
विनय
वार्ता
image