Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए नीतीश

पटना 03 जुलाई (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब वह बिलकुल स्वस्थ हो गए रिपीट गए हैं।
श्री कुमार पिछले 26 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्हें चार दिनों से बुखार था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कोरोना टेस्ट कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
मुख्यमंत्री तबीयत खराब होने की वजह से ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी। इन चर्चाओं के बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यहां तक कह दिया था कि जरूरी नहीं कि श्री कुमार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हों लेकिन फिर उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।
कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री श्री कुमार आइसोलेशन में चले गए थे। लगभग आठ दिनों बाद मुख्यमंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। वह अब आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं।
उपाध्याय सूरज
वार्ता
image