Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:21 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, झारखंड की 80वीं त्रैमासिक बैठक का आयोजन

रांची, 12 अगस्त (वार्ता) झारखंड में राज्य स्तरीय बैंर्कस समिति की 80वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक आज यहां आयोजित की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, संजीव सिन्हा के द्वारा की गई। राज्य स्तरीय बैंर्कस समिति के संयोजक बैंक आफ इंडिया के महाप्रबन्धक बिक्रम केशरी मिश्र ने अपने सम्बोधन में सभी जिलों के अग्रणी जिला प्रबन्धकों एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों, आरबीआई एवं नाबार्ड के उच्चाधिकारियों तथा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
साथ ही उन्होने सभी हितधारकों के सम्मिलित प्रयासों से एसीपी-2022-23 की पहली तिमाही में कुल लक्ष्य के विरुद्ध 35.31% की उपलब्धि के लिए सभी स्टेक होल्डेर्स को बधाई दिया। इसके पश्चात सुबोध कुमार, उपमहाप्रबंधक, एसएलबीसी ने जून,2022 तिमाही की प्रमुख उपलब्धियों एवं कार्यकलापों की जानकारी सभा की दी। पूर्व के कार्य-संपादन रिपोर्ट (एटीआर) की संपुष्टि के बाद राज्य में संचालित विविध बैंकों की उपलब्धियों और भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के अतंर्गत प्रगति पर राज्य स्तरीय बैंर्कस समिति के द्वारा विंदुवार प्रस्तुति की गई। कोरोना काल के बाद जून, 2022 तिमाही तक बैंकों द्वारा प्रदर्शन जो आंकड़े सामने आये हैं, वो काफी संतोषजनक हैं। कई सेक्टर में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं। बैंकों के नतीजे बताते हैं कि पिछले दो वर्षो कोरोना से जूझ रही अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट रही है।
विनय
जारी वार्ता
image