Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:36 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रिश्वत मामले में कस्टम के दो हवलदार भेजे गए जेल

पटना 13 अगस्त (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्रभारी अदालत ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए कस्टम विभाग के दो हवलदार को आज न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेजने का आदेश दिया।
ब्यूरो ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए कस्टम विभाग के दो हवलदार लालबाबू भगत और संजय कुमार मिश्रा को विशेष अदालत में पेश किया था। दोनों अभियुक्त मोतिहारी स्थित कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित थे। अदालत ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेने के बाद 26 अगस्त 2022 तक के लिए आदर्श केंद्रीय कारागार बेउर भेजने का आदेश दिया।
आरोप के अनुसार, मोतिहारी जिले के घोड़ासहन क्षेत्र निवासी एक कबाड़ी के व्यापारी ने सीबीआई से शिकायत की थी कि जब उसके ट्रक सामान लेकर मोतिहारी जाते हैं तो दोनों अभियुक्त उनसे रुपए वसूलते हैं और नहीं देने पर मुकदमा में फंसाने की धमकी देते हैं। प्रारंभिक जांच के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने 12 अगस्त 2022 को मोतिहारी स्थित कस्टम कार्यालय के निकट अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट से दोनों अभियुक्तों को 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
सं. सूरज शिवा
वार्ता
More News
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

20 Apr 2024 | 3:19 PM

भागलपुर 20 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में चुनाव बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने और देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने वादा किया।

see more..
image