Friday, Apr 19 2024 | Time 09:57 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दो माओवादी छह दिन की एनआईए रिमांड पर

पटना 29 सितंबर (वार्ता) बिहार में औरंगाबाद जिले के चर्चित नरेश सिंह भोक्ता हत्याकांड में अभियुक्त बनाए गए दो कथित माओवादियों को पटना स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने छह दिनों के रिमांड पर पूछताछ के लिए एनआईए को सौंपे जाने का आज आदेश दिया।
एनआईए के विशेष न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की अदालत में एक आवेदन दाखिल कर एनआईए के जांच अधिकारी ने पूछताछ के लिए मामले में अभियुक्त बनाए गए जेल में बंद अजय सिंह भोक्ता और मोहित यादव को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर सौंपे जाने की प्रार्थना की थी। आवेदन पर सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने आंशिक रूप से आवेदन मंजूर करते हुए छह दिनों की रिमांड पर दोनों अभियुक्तों को पूछताछ के लिए एनआईए को सौंपे जाने का आदेश बेऊर जेल अधीक्षक को दिया है।
गौरतलब है कि इसी वर्ष एनआईए ने औरंगाबाद के चर्चित नरेश सिंह भोक्ता हत्याकांड मामले में प्राथमिकी संख्या आरसी 25/2022 दर्ज करने के बाद जांच शुरू की है। पूर्व में मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी लेकिन मामले में उग्रवादी संगठन की संलिप्तता उजागर होने पर मामला एनआईए को सौंप दिया गया था।
सं. सूरज
वार्ता
image