Thursday, Sep 28 2023 | Time 19:58 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण में व्यवसाई से 75 हजार की लूट

छपरा 06 मई (वार्ता) बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के उसरी चंवर में आज दो मोटरसाईकिल पर सवार पांच अपराधियों ने बैंक में रुपए जमा करने जा रहे मुर्गा व्यवसाई से हथियार के बल पर 75,000 रुपये लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इस मामले में पीड़ित मुर्गा व्यवसाई पानापुर थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र कुमार सिंह ने तरैया थाना पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि वह आज अपने मोटरसाईकिल से रुपए जमा करने तरैया जा रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के उसरी चंवर में दो मोटरसाईकिल पर सवार अपराधियों ने उसके मोटरसाईकिल को रोकने के बाद हथियार कनपटी पर लगा कर रुपए से भरा थैला छीनकर फरार हो गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
सं. सूरज
वार्ता
image