Thursday, Sep 28 2023 | Time 20:28 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गिरीडीह में हाइवा की चपेट में आने से छात्रा की मौत

गिरिडीह, 24 मई (वार्ता) झारखंड में गिरीडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र में बुधवार को हाइवा की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र केसुखदेवमहुआ गांव निवासी इस्माइल अंसारी की पुत्री सलाउला प्रवीण (15) अपनी दो सहेलियो के साथ ट्यूशन पढ़ने देवरी के चतरो के एक कोचिंग सेंटर जा रही थी। इसी दौरान चतरो सीआरपीएफ कैंप के समीप हाईवा के चपेट में आने से सलाउल प्रवीण की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
सं प्रेम
वार्ता
image