Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:53 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मनरेगा एवं जल जीवन हरियाली अभियान में लापरवाही बरतने के आरोप में पंचायत रोजगार सेवक की सेवा समाप्त

भागलपुर,28 मई (वार्ता) बिहार में भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) एवं जल जीवन हरियाली अभियान में लापरवाही बरतने के आरोप में एक पंचायत रोजगार सेवक की सेवा समाप्त कर दी गई और सात कार्यक्रम पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
भागलपुर के प्रभारी जिलाधिकारी कुमार अनुराग ने रविवार को यहां बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रही जल जीवन हरियाली अभियान, मनरेगा की अधतन क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान कहलगांव प्रखंड के सिंया पंचायत के रोजगार सेवक अमित कुमार राय के बिना सूचना के गायब रहने और अपने कार्य में घोर लापरवाही बरतने के मामले में उससे स्पष्टीकरण पूछा गया था, लेकिन उसके द्वारा कोई जबाव नहीं दिये जाने के बाद वहां के कार्यक्रम पदाधिकारी की अनुशंसा पर पंचायत रोजगार सेवक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
श्री अनुराग ने बताया कि मनरेगा योजना, जल संचयन और जल जीवन हरियाली अभियान के असंतोषजनक प्रगति के मामले में नवगछिया,रंगरा,गौराडीह, खरीक, बिहपुर, जगदीशपुर एवं पीरपैंती प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जबकि पीरपैंती प्रखंड के एक कनीय अभियंता कुंदन कुमार के अनाधिकृत रुप से गायब रहने के सिलसिले में उससे स्पष्टीकरण पूछते हुए मानदेय के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में चल रही विकास योजनाओं की क्रियान्वयन में गड़बड़ी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा।
सं प्रेम
वार्ता
image