Thursday, Sep 28 2023 | Time 13:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया

रांची,30 मई (वार्ता)झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया।
इस साल इंटर आर्ट्स का रिजल्ट 95.97% रहा है। वहीं कॉमर्स का रिजल्ट 88.60% रहा है। कॉमर्स के रिजल्ट में लड़कों ने बाजी मारी है। इनका पासिंग परसेंटेज 87.01 है। इसकी तुलना में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 90.61 है। कॉमर्स की परीक्षा में 15900 छात्र शामिल हुए थे। इसमें से 13836 ने सफलता हासिल की है। वहीं 12482 लड़कियों ने परीक्षा दी जिसमें 11311 पास हुई हैं। आर्ट्स के रिजल्ट में लड़कियां आगे हैं। इस परिणाम में 96.58% लड़कियां पास की हैं जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 95.12 है। परीक्षा में 94476 लड़के शामिल हुए और उनमें से 89875 लड़के पास हुए। 131470 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुई जिनमें से 126981 लड़कियां पास हुई हैं।
इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट में कॉर्मस में श्रृष्टि कुमारी 480 अंकों के साथ और आर्ट्स से कशिश परवीन 469 अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनी।
कॉमर्स टॉप 3: सृष्टि कुमारी (480 अंक), मोहिश परवीन (479 अंक), रिया कुमारी (475 अंक)।आर्ट्स टॉप 3: कशिश परवीन (469 अंक), सुधांशु कुमार (464 अंक), दीक्षा साहू ( 465 अंक)।
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना करता हूँ।इस अवसर पर सीएम ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी इस परिणाम के हार्दिक बधाई दी है।
इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में सबसे ज्यादा बच्चे सेकेंड डिवीजन से पास हुए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 230788 बच्चों ने आवेदन किया था।इनमें से 225946 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। फर्स्ट क्लास आने वालों की संख्या 97051 है। वहीं सेकेंड क्लास आने वाले बच्चों की संख्या 113018 है। थर्ड क्लास से पास करने वाले बच्चों की संख्या 6782 है।
विनय
वार्ता
More News
पिछड़ों का आरक्षण भाजपाई खा रहे : लालू

पिछड़ों का आरक्षण भाजपाई खा रहे : लालू

28 Sep 2023 | 11:12 AM

पटना 28 सितंबर (वार्ता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने देश के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रोफेसर की संख्या महज चार प्रतिशत रहने से संबंधित रिपोर्ट को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला और कहा कि पिछड़ों का आरक्षण भाजपाई खा रहे हैं।

see more..
image