Friday, Apr 26 2024 | Time 02:56 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


आजसू पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने पथ निर्माण विभाग के सचिव से की मुलाकात , सौंपा ज्ञापन

रांची, 04 जून (वार्ता) झारखंड के हारिन पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने को लेकर आजसू पार्टी के विधायक डॉ. लंबोदर महतो के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य के पथ निर्माण विभाग के मुख्य सचिव सुनील कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

मामले की गंभीरता को समझते हुए सचिव सुनील कुमार द्वारा तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बरसात से पहले ही क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मती कार्य कराया जाए तथा निर्माणाधीन पुल की जांच कर विभाग को विस्तृत जानकारी दी जाए, ताकि नए पुल का निर्माण कार्य कराने का कार्य प्रारंभ हो सके।
ज्ञात हो कि आजसू पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने इस विषय पर पहले भी कई बार ज्ञापन सौंपा तथा विभिन्न माध्यमों से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। इसी क्रम में 2016 में तत्कालीन सीओ को, 21 अक्टूबर 2022 को सचिव पथ निर्माण विभाग, 03 अक्टूबर 2022 को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एवं 29 मई 2023 को अंचल अधिकारी सोनाहातु व थाना प्रभारी सोनाहातु को ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों के द्वारा ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराया गया। परन्तु इस पर कोई करवाई नहीं कि गई, क्योंकि अधिकारियों एवं बालू मफियाओं की मिलीभगत से ही पुल के सामने से अवैध बालू खनन, खनन विभाग द्वारा जप्त बालू उठाव एवं अवैध बालू भण्डारण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है ।
ज्ञापन सौंपने वालों में आजसू पार्टी प्रतिनिधिमंडल की ओर से सोनाहातू पश्चिमी जिला परिषद सदस्य श्रीमती मंजू सिंह मुंडा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य वीणा मुंडा, केन्द्रीय सचिव सुनील सिंह एवं संजय कुमार महतो, पंचायत प्रभारी रामु सिंह मुंडा, ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह मुंडा, समाजसेवी महादेव महतो, प्रखंड अध्यक्ष सोनाहातू पश्चिमी सुषेण प्रमाणिक, प्रखंड अध्यक्ष सोनाहातू पूर्वी रमेश सिंह मुंडा, बुद्धिजीवी मंच के तुलसी महतो, छात्र नेता गदाधर महतो, देवाशीष महतो, पंकज कुमार महतो, अक्षय महतो, अशोक कुमार महतो, प्रमोद चंद्र महतो मुख्य रुप से शामिल थे।
विनय
वार्ता
image