Monday, Sep 16 2024 | Time 17:50 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण में सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत

छपरा, 01 दिसंबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि राजकीय राजमार्ग 73 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से परसा गांव निवासी दीना राय की पुत्री सोनाली (06) घायल हो गयी। घायल बच्ची को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पटना भेजा गया। पटना में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
सं प्रेम
वार्ता
image