Wednesday, Dec 4 2024 | Time 08:30 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बोकारो से ठगी के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

बोकारो, 19 फरवरी (वार्ता) झारखंड में बोकारो जिले के सेक्टर 12 थाना पुलिस ने अर्धसैनिक बल के उच्च अधिकारी के बॉडीगार्ड के नाम पर 20 हजार रुपए ठगी करने का आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बिहार राज्य के बांका जिले निवासी 47 वर्षीय राजेश कुमार झा 28 जनवरी 2024 को सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर पर गया और स्वयं को अर्धसैनिक बल का उच्च अधिकारी का बॉडीगार्ड बताया और कहा कि उनका तबादला दूसरे जगह हो गया है । घर का फ्रिज टीवी एवं अन्य सामग्री को वह मात्र 20 हजार रुपए में बेचना चाहता है।
सूत्रों ने बताया कि उक्त व्यक्ति आरोपी के झांसा में आ गया और 20 हजार रुपए उसे दे दिया। 20 हजार रुपए लेते ही स्विफ्ट डिजायर से आए आरोपी गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से अर्ध सैनिक बल का वर्दी, टोपी, मौजा , मोबाइल फोन आदि भी बरामद किया है। बोकारो पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले के हीरापुर से कल गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
सं.सतीश
वार्ता
image