राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Feb 20 2024 6:45PM जाप वैचारिक रूप से महागठबंधन का हिस्सा : पप्पू यादवसमस्तीपुर, 20 फरवरी (वार्ता) जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि वैचारिक रूप से उनकी पार्टी महागठबंधन का हिस्सा है। श्री यादव मंगलवार को समस्तीपुर मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महागठबंधन मजबूत हो ताकि लोकतंत्र, देश और संविधान बचे। उन्होंने कहा कि वोटों का बटवारा न हो। इसके लिए महागठबंधन को मजबूत करने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यदि अकेले भी जाप चुनाव लड़ेगी तब भी उनका दल महागठबंधन को अन्य सीटों पर कमजोर नहीं होने देगी और पूरी मजबूती के साथ चुनाव में महागठबंधन को मदद करेगी। नेता ने कहा कि आज देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को चौपट किया जा रहा है। इसलिए तमाम महागठबंधन के दलों को एकजुट होकर चुनाव में उतरना चाहिए। इस अवसर पर जाप के जिलाध्यक्ष मनीष यादव समेत अन्य नेता उपस्थित थे।सं.सतीशवार्ता