पटना 15 अप्रैल (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना में तख्त श्री हरमंदिर साहिब में जानेमाने नेत्र विशेषज्ञ प्रो. डॉ. महेंद्र बासू ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से 500 से अधिक मरीजों के नेत्र की नि:शुल्क जांच और इलाज करने के साथ ही रोगियाें के बीच मुफ्त दवाइयों का भी वितरण किया।
आयुर्वेद क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी जगत फार्मा के संस्थापक और बिना ऑपरेशन के आयुर्वेदिक पद्धित से पिछले 42 साल से मोतियाबिंद का सफल इलाज कर रहे डॉ. बासू के नेत्र चिकित्सा शिवर का आयोजन तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना सिटी के परिसर में किया गया। इस शिवर में डॉ. बासू ने आंख की अलग-अलग समस्याओं से जूझ रहे 500 से अधिक मरीजों की जांच और उनका नि:शुल्क इलाज किया। साथ ही रोगियाें को मुफ्त में आवश्यक दवाइयां भी दी गईं।
उत्तर प्रदेश रत्न से सम्मानित डॉ. बासू ने बताया कि उनकी चिकित्सा पद्धित की खास बात यह है कि बिना शल्य चिकित्सा के वह नेत्र संबंधी रोग ग्लूकोमा, रेटिनाइटिस, पिग्मेंटोसा, कैटारेक्ट्स, डायबिटिक रेटिनोपैथी एवं अन्य का सफल इलाज करते हैं। उन्होंने बताया कि रेटिना का आजतक पूरी दुनिया में कोई इलाज नहीं है लेकिन उनकी पद्धित से इससे संबंधित रोग का भी इलाज संभव है।
डॉ. बासू ने बताया कि वह ‘ब्लाइंडनेस फ्री वर्ल्ड’ के मूल मंत्र के साथ पिछले 42 वर्षों से लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी की दृष्टि चली गई है तो उनके इलाज से पांच मिनट में दृष्टि वापस आ जाती है और अगले चार से पांच महीने इलाज के बाद रोगी को अंधापन से बचाया जा सकता है।
सूरज
वार्ता