राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jun 4 2024 9:05PM झंझारपुर से रामप्रीत मंडल ने 184169 मतों से वीआईपी के सुमन कुमार महासेठ को हरायापटना 04 जून (वार्ता) बिहार के झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रत्याशी रामप्रीत मंडल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ को एक लाख 84 हजार 169 मतों के अंतर से हराया। टीम/ सतीश वार्ता