राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jul 12 2024 10:15PM बिहार के शहरों को जाम से मुक्ति दिलाने को ऑटो और ई.रिक्शा पर लगेगी लगामपटना 12 जुलाई (वार्ता) बिहार के शहरों को जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से ऑटोरिक्शा और ई. रिक्शा के परिचालन को विनियमित करने के लिए योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में ऑटोरिक्शा और ई. रिक्शा के परिचालन को विनियमित करने के लिए योजना लागू करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई है। प्रस्ताव में कहा गया है कि सड़क सुरक्षा, बेहतर यात्री सुविधा और शहरों को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य के अलग-अलग प्रमंडलों एवं ज़िला मुख्यालय (जैसे पटना एवं अन्य शहरी क्षेत्र) में ऑटोरिक्शा एवं ई. रिक्शा के परिचालन को विनियमित करने के लिए योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। इस नीति के लागू होने से राज्य के शहरों में ऑटोरिक्शा ई.रिक्शा का व्यवस्थित परिचालन, जाम की समस्या का निदान, प्रदूषण में कमी, यात्रियों की सुरक्षित यात्रा, सड़क दुर्घटनाओं में कमी, ऑटोरिक्शा एवं ई.रिक्शा के पार्किंग और ठहराव स्थल का निर्धारण होने से यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवा उपलब्ध हो सकेगी।सूरज शिवा वार्ता