Wednesday, Sep 11 2024 | Time 14:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दरभंगा से 4000 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त

दरभंगा, 16 जुलाई (वार्ता) बिहार के दरभंगा जिले में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण एवं सेवन को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न स्थलों पर चलाए जा रहे सघन छापेमारी के दौरान करीब 4000 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया है।
मध्य निषेध विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिलाधिकारी राजीव रोशन के निर्देश के आलोक में सहायक आयुक्त, मद्य निषेध प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मद्य निषेध विभाग के टीम द्वारा दरभंगा जिले में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण एवं सेवन को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न स्थलों पर चलाए जा रहे सघन छापेमारी एवं लगातार गश्ती के क्रम में सोमवार देर रात फेकला थानान्तर्गत छपरार गांव से करीब 51 लाख रुपये मूल्य का विभिन्न ब्राण्ड के 421 कार्टनों में रखे 3,800 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ ट्रक, कार और पिक-अप को जप्त किया गया है। हालांकि, मध्य निषेध विभाग की टीम के पहुंचने के जानकारी मिलने पर सभी शराब तस्कर एवं वाहन चालक फरार हो गए।
इस बीच सहायक आयुक्त ( मद्यनिषेध) प्रदीप कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है एवं शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण करना बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (यथा संशोधित) के अन्तर्गत अपराध है। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त जब्ती के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
सं.सतीश
वार्ता
image