राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jul 16 2024 7:35PM रोहतास में नहर से युवक का शव बरामदडेहरी आन सोन, 16 जुलाई (वार्ता) बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के नहर से एक युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि लाला कॉलोनी निवासी मुन्ना चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र बीरू कुमार ई रिक्शा चलाता था। सोमवार को 11 बजे घर पर ई रिक्शा लगा कहीं निकला। इसके थोड़ी देर बाद उसके तीन मित्र उसका पर्स एवं मोबाइल उसके मां को दिया और कहा की रास्ते में उसने अपना मोबाइल और पर्स मां को पहुंचाने को बोला था । सूत्रों ने बताया कि ई रिक्शा चालक के देर रात तक घर नहीं आने के बाद उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का आवेदन संबंधित थाना में दिया। स्थानीय लोगों से आज सुबह नहर में एक युवक के शव की सूचना मिली । घटना की सूचना मिलते मुहल्ले के लोग एवं स्वजन मौके पर पहुंच गए । पुलिस ने गोताखोर को बुला शव को पानी से निकला । मौके पर एफ एस एल की टीम भी पहुंच घटना स्थल की जांच की। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को सासाराम भेज दिया है । थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के अनुसार, पोटमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्य के कारणों का पता चल सकेगा। मोबाइल और पर्स पहुचाने वाले मित्रों से पूछताछ की जा रही है ।सं.सतीशवार्ता