राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jul 16 2024 7:43PM सुपौल : एस एस बी ने नेपाली शराब के साथ तस्करों को किया गिरफ्तारसुपौल, 16 जुलाई (वार्ता) सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने मंगलवार को नेपाली शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बल के 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने यहां बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी /निगरानी के उद्देश्य से एस एस बी 45वीं बटालियन सशत्र सीमा बल की सभी सीमा चौकियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में बिहार पुलिस के साथ गश्ती की जाती है एवं समय समय पर नाका भी लगाया जाता है । इसी क्रम में सीमा चौकी सिमरीघाट के समीप सहायक उप-निरीक्षक नवाकान्त दत्ता के नेतृत्व में अन्य तीन कमी एवं बिहार पुलिस के चार जवानों का संयुक्त नाका दल सीमा स्तम्भ संख्या 221 के निकट स्पर संख्या 2575 की ओर निर्धारित स्थान पर सतर्कता के साथ नाका पर तैनात थे। श्री सिंह ने बताय काि इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुये नदी के रास्ते चार तस्कर नांव मे शराब लादे हुये आए साथ ही एक मोटरसाइकल भी उस नांव मे था जिसे संभवत: शराब को लादकर ले जाने के लिए इस्तेमाल मे लाया जाने वाला था | ज्यों ही तस्कर नदी के किनारे पहुंचे नाका दल ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुये तस्करों को घेर लिया और उन्हे संभलने का मौका दिये बगैर समान के साथ धर-दबोचा । बोरी में रखे सामान की तलाशी के क्रम में बोरी में नेपाली शराब दिलवाले की 870 बोतल शराब प्राप्त हुई । इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कमाडेंट ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान उपेंद्र मुखिया पिता-संतलाल मुखिया, ग्राम-सिमरीघाट, भापटियाही सुपौल, गजेन्द्र यादव पिता-अगरजीत यादव, ग्राम-सिमरीघाट, भापटियाही सुपौल, अफ़रोज पिता नियाम, ग्राम –गिरधारी भापटियाही सुपौल और बसंत कुमार पासवान , पिता-मोहित पासवान, ग्राम –कल्याणपुर भापटियाही सुपौल के रूप में की गयी है। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त की गई शराब, मोटरसाइकल तथा नाव (लकड़ी का) को थाना-भापटियाही सुपौल बिहार के सौंप दिया गया।सं.सतीशवार्ता