राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jul 19 2024 7:52PM झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के .के वर्मा को ज्ञापन सौंपा गयारांची,19 जुलाई (वार्ता)झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के .के वर्मा से मिलकर वार्ता की एवम ज्ञापन सौंपा।ण इस संबंध में श्री वर्मा ने आज श्रमिक संघ को आश्वासन देते हुए कहा कि इसमें जितने भी मुद्दे हैं जो न्याय उचित होंगे उस पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में उन्होंने विभागीय कार्रवाई को लेकर अनुमोदन किया । श्री राय ने कहा की विभाग में एरियर के नाम पर आउटसोस एजेंसियों ने लगभग 6 करोड़ रुपए से ज्यादा मानव दिवस कर्मियों का हक की कमाई का घोटाला किया है जिसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग संघ करता है । प्रतिनिधिमंडल में अजय राय,विजय सिंह,मुकेश साहू ,प्रवीन कुजूर,अनिकेत सिंह,अशोक महतो,सुधीर महतो,अवधेस कुमार,अजय पासवान, सतेंदर कुमार,राजभलभ यादव सहित अन्य शामिल हुए।विनय वार्ता