Wednesday, Sep 11 2024 | Time 15:16 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अब बिहार की पंचायतों में 15 लाख से कम की योजनाओं का भी होगा टेंडर

पटना 19 जुलाई (वार्ता) बिहार सरकार ने पंचायतों की अधिकांश योजनाओं का क्रियान्वयन विभागीय स्तर पर कराये जाने के कारण कर्मियों के अन्य कार्यों पर ध्यान नहीं दिए जाने से लोगों को हो रही कठिनाइयों का समाधान करने के लिए पंचायतों में 15 लाख रुपये से कम की योजनाओं का भी टेंडर कराने का निर्णय लिया है।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय से संबंधित पंचायत निर्माण कार्य मैनुअल की स्वीकृति दी गई है।
डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत और पंचायत समिति स्तर पर 15 लाख रुपये से कम की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए स्थानीय स्तर के ठेकेदारों के बीच निविदा आमंत्रित की जाएगी। वहीं, 15 लाख रुपये से अधिक की योजनाओं एवं सभी कार्यों का क्रियान्वयन खुली निविदा के माध्यम से कराया जाएगा।
सूरज
जारी (वार्ता)
image